राजगढ़ / एक डॉक्टर सहित चार लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, अब तक चार की रिपोर्ट निगेटिव, एक सैंपल और भेजा भोपाल

कोरोना वायरस. स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर को कोरोना संदिग्ध होने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके बाद अब कुल चार लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। संक्रमण की आशंका के चलते पूर्व में चार लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। राहत की बात है कि इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को एक अन्य व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, बुधवार को इनकी रिपोर्ट आएगी।




जानकारी के अनुसार संबंधित डॉक्टर ने कुछ दिनों पहले इंदौर की यात्रा की थी। उन्हें सर्दी, खांसी जैसे कुछ लक्षण दिखने के कारण आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इधर, पचोर से एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला मुख्यालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनकी जांच के सैंपल भी एम्स भेजे हैं। सीएमएचओ कार्यालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अभी तक 10 हजार 80 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 19 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएमएचओ केके श्रीवास्तव ने बताया कि राजगढ़ जिले में अभी तक कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। अत: कोरोना से घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें।



शहर में आज बंद रहेगा मार्केट कल से शेड्यल में खुलेगा
आज शहर का पूरा मार्केट बंद रहेगा। एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को हाट बाजार लगता है, जिसे निरस्त किया गया है। चूंकि, आम दिनों में सब्जी लेकर गांव से लोग आते हैं। अत: हाट बाजार के दिन भीड़ एवं अव्यवस्था की स्थिति न बने, इसके तहत बुधवार को मार्केट पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अगले दिन गुरुवार से फिर सभी व्यवस्थाएं पूर्व में तय हुए शेड्यूल के हिसाब से ही चलेंगी।



2 क्वारिन्टाइन सेंटर बने
नरसिंहगढ़ में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को ब्लॉक में 2 क्वारिन्टाइन सेंटर बनाए। अारएमएसए, शासकीय कन्या छात्रावास और कुरावर में एकेवीएन के बंद पड़े अस्पताल में ये सेंटर बनाए गए हैं। कन्या छात्रावास में 100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। हालांकि अभी इनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। ब्लाॅक में दूसरे राज्यों से अाने वालों की संख्या लगातार बढ़ी है। एेसे में प्रशासन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। गांवों में बाहर से आने वालों की जांच कर होम आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है।


भोजन का भी इंतजाम
सारंगपुर में लॉकडाउन में मजदूर वर्ग पलायन कर रहें है। इससे महामारी के बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है। इसे रोकने के लिए मुसाफिरों को यथास्थान पर रोकने व उन्हें खाने पीने की व्यवस्थाएं करने मंगलवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सारंगपुर पहुंचे। वहीं सीमाओं पर बने अस्थाई चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। नगर में स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली। कर जिले की सीमा क्षेत्र एहसानपुरा आदि स्थानों पर पहुंच कर व्यवस्था देखी। एसडीएम प्रथम कौशिक, तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, जनपद सीईओ मुकेश जैन को लॉकडाउन के पालन कराने व यात्रियों के स्थानों पर ठहराने व खाने पीने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। वहीं लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। वहीं जिले की सीमाओं को सील करने व सड़कों पर चल रहे अंतर प्रांतीय मुसाफिरों के लिए स्थानीय स्तर पर मॉडल स्कूल एवं मांगलिक भवन में अस्थाई रेन बसेरा बनाया गया है। इसमें बेसहारा एवं मुसाफिरों को रुकवाया जाकर उनके लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी।


किराना दुकानों के बाहर लगाई स्टॉक व कीमत सूची


ब्यावरा में लॉकडाउन के बीच अब कोई भी व्यक्ति न तो जिले से बाहर जा सकेगा और न ही जिले में आ सकेगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा सील कराए गए जिले के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने एबी रोड पर जलालपुरा गांव पहुंचकर सील बॉर्डर देखा। उन्होंने पुलिस से कहा कि किसी भी स्थिति पर कोई भी व्यक्ति जिले में आ-जा न सके। इधर ब्यावरा में मुनाफाखोरी रोकने दुकानों के बाहर सामग्री की मूल्य और स्टाक सूची चस्पा की गई।



Popular posts
कोरोना देश में / अब तक संक्रमण के 396 केस; शाहीन बाग में 98 दिनों से जारी प्रदर्शन पर ब्रेक, पंडालों में केवल इक्का-दुक्का लोग
Image
सरकार ने एक लाख टेस्ट किट मंगाईं, ज्यादा प्रभावित इलाकों में भेजने की तैयारी; 45 वेंटिलेटर आज आएंगे
Image
मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना वायरस के संकट से बड़ा है हमारा हौसला, लॉक डाउन आप और आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी
Image
भोपाल में पुलिसकर्मी गाने गाकर दूर कर रहे टेंशन, वीडियो आया सामने
Image